
-दीपक दुआ : अभिनेता यशपाल शर्मा और उनकी लेखिका पत्नी प्रतिभा सुमन शर्मा द्वारा स्थापित बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल यानी ‘बिफ’ का 5वां संस्करण हाल ही में मुंबई के वेदा कुनबा थिएटर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. अनेक देशों से आईं ढेरों फीचर, शॉर्ट, एनिमेशन, डॉक्यूमैंट्री फिल्मों, म्यूज़िक वीडियो को इस दो दिवसीय फिल्म समारोह में प्रदर्शित किया गया और इनमें से कइयों को पुरस्कार भी मिले.
समारोह के पहले दिन अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, पद्मिनी कोल्हापुरे और अभिनेता दीपक पराशर ने समारोह का उद्घाटन किया. इस अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी कलाकार, फिल्मकार आदि उपस्थित थे. विदेश से आए कई फिल्मकारों व कलाकारों ने भी इस समारोह में शिरकत की. पहले दिन यहां दिखाई गई फिल्मों में ‘चल हल्ला बोल’, ‘द पेंसिल’, ‘धड़ाम’, ‘लीर’, ‘चौधरी साहब’, ‘ब्लूम’ आदि का प्रदर्शन किया गया. पहले दिन यहां प्रख्यात सिनेमैटोग्राफर असीम बजाज व लेखक धर्मेंद्र नाथ ओझा के साथ ‘लैट्स टॉक’ के तहत चर्चा भी हुई.
समारोह के दूसरे दिन की शुरुआत अभिनेत्री उपासना सिंह की मौजूदगी में हुई. इस दिन ‘रामनामी’, ‘कांड 2010’, ‘भूख’, ‘वॉटर’ जैसी कई फिल्मों का प्रदर्शन हुआ जिसके बाद फिल्मकार अविनाश दास व रंगकर्मी संतोष झा के साथ ‘लैट्स टॉक’ सत्र आयोजित किया गया. इसके बाद अवार्ड देने का सिलसिला शुरू हुआ जिसमें भारतीय व विदेशी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को पुरस्कृत किया गया. स्थानीय बोलियों के प्रमुख ओ.टी.टी. ऐप ‘स्टेज’, स्वर्गीय अभिनेता ओम पुरी की पत्नी नंदिता पुरी द्वारा संचालित ओम पुरी फाउंडेशन व प्रतिभा सुमन के पहल फाउंडेशन का भी इस समारोह को सहयोग मिला.
इस बार से शुरू किया गया ‘ओम पुरी बैस्ट एक्टर अवार्ड’ अभिनेता मनोज जोशी को दिया गया. अभिनेत्री सीमा भार्गव पाहवा को उनकी सिनेमाई उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ अभिनेता लिलिपुट भी मौजूद थे. रंगारंग कार्यक्रमों के बीच समारोह का संचालन अल्पना सुहासिनी व मोना शाह ने किया. समारोह की जूरी के सदस्यों फिल्मकार राजीव भाटिया, अभिनेत्री वंदना भाटिया, फिल्म समीक्षक दीपक दुआ, फ्रेंच अभिनेत्री मरियाने बोरगो, फिल्मकार गीतांजलि सिन्हा, बांग्लादेश के अभिनेता तौकीर अहमद को भी सम्मानित किया गया.
