Advertisement

पंजाबी मूवी  ‘कुड़ी हरियाणे वल दी’ की स्टार कास्ट दिल्ली पहुंची

Entertainment Desk

–स्वीटी, नई दिल्ली

– इस शुक्रवार 14 जून, 2024 को रिलीज होने वाली पंजाबी मूवी  ‘कुड़ी हरियाणे वल दी’ के प्रमोशन के लिए अभिनेता एमी विर्क और सोनम बाजवा एवं अजय हुड्डा दिल्ली पहुंचे.

खास बात यह है कि पहली बार किसी पंजाबी फिल्म के पंजाबी और हरियाणवी में दो शीर्षक हैं और इसी के साथ यह फिल्म समर्पित पंजाबी दर्शकों से परे राष्ट्रीय बाजार में अपनी जगह बनाने की कोशिश में जुटी है। यह फिल्म एमी विर्क, सोनम बाजवा, जो अपने करियर में पहली बार हरियाणवी जाटनी की भूमिका निभा रही हैं. बॉलीवुड के दिग्गज यशपाल शर्मा, पंजाबी आइकन योगराज सिंह और हरियाणवी सुपर स्टार अजय हुड्डा की सुपर मजबूत पंजाबी और हरियाणवी कास्ट के साथ पूरे भारत के दर्शकों को लक्षित करना चाहती है.

फिल्म ‘कुड़ी हरियाणे वल दी’ कुश्ती की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसकी 90 फीसद शूटिंग हरियाणा में हुई है, जबकि 50 फीसद फिल्म हिंदी/हरियाणवी भाषा में है. इस फिल्म को पंजाबी सिनेमा की पहली संभावित अखिल भारतीय फिल्म बताया जा रहा है, जिसमें पूरे भारत के सिनेप्रेमी इस कॉमेडी, रोमांस और मनोरंजन को देखने के लिए उत्साहित हैं.

सोनम बाजवा, जो एक पंजाबी अभिनेत्री हैं, अपने करियर में पहली बार हरियाणवी बोलती नजर आएंगी, और इसी वजह से फिल्म ने दुनियाभर में उनके प्रशंसकों की उत्सुकता बढ़ा दी है, क्योंकि वे उन्हें एक नए किरदार में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.

‘कुड़ी हरियाणे वल दी’ का निर्देशन राकेश धवन ने किया है, जबकि पवन गिल, अमन गिल, सनी गिल ने इस फिल्म का निर्माण किया है.

KUDI HARYANE VAL DI – Trailer

Entertainment Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *