Emergency Trailer Review : कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है. वहीं, अब बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की मच-अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ का सेकंड ट्रेलर रिलीज हो चुका है. बता दें, फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं, फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें, फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी. अब अगर इस फिल्म की बात करें तो 1975 में लगी इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने के मौके पर कंगना ने अपनी पॉलिटिकल ड्रामा में इतिहास के उस विवादित पहलू को दिखाया है. जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई थी.
फिल्म ‘इमरजेंसी’ के सेकंड ट्रेलर में इमरजेंसी लगाने के बाद देश में मची उथल-पुथल को दिखाया गया है. इंदिरा गांधी के रोल में दिखीं कंगना पर चौतरफा हमले होते हैं. एक सीन में अकेले इमरजेंसी का फैसला लेने पर जब राष्ट्रपति उनसे सवाल करते हैं तब वो कहती हैं – मैं ही कैबिनेट हूं.
कहानी में आगे दिखाया गया है कैसे देश में युद्ध का ऐलान होता है. इंदिरा गांधी के खिलाफ ‘सिंहासन खाली करो’ की मांग चारों ओर उठती है. फिल्म में अनुपम खेर (जयप्रकाश नारायण), श्रेयस तलपड़े (अटल बिहारी वाजपेयी) और मिलिंद सोमन (फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ) के रोल में नजर आएंगे. फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.