Advertisement

‘वन टू चा चा चा’ का मूवी प्रमोशन दिल्ली में हुआ, फिल्म 16 जनवरी को होगी रिलीज

Entertainment Desk

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के फिल्म डिवीजन ऑडिटोरियम में आने वाली कॉमेडी फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ का भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और मेकर्स मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से और अनुभव साझा किए गए।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे आशुतोष राणा ‘चाचा’ के किरदार में नजर आएंगे, जबकि उनके तीन भतीजों की भूमिकाएं हर्ष मायर, अनंत वी जोशी और ललित प्रभाकर ने निभाई हैं। फिल्म की हीरोइन के रूप में नायरा बनर्जी दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आशुतोष राणा ने बताया कि ‘वन टू चा चा चा’ एक शुद्ध कॉमेडी फिल्म है, जिसकी शूटिंग के दौरान भी सेट पर हमेशा खुशनुमा माहौल बना रहता था। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी एक चाचा और उसके तीन शरारती भतीजों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी हरकतें लगातार कॉमेडी का माहौल रचती हैं।

फिल्म के नाम को लेकर निर्देशक अभिषेक राज और रजनीश ठाकुर ने बताया कि शूटिंग के दौरान आशुतोष राणा और तीनों कलाकारों के कारण सेट पर ‘चाचा-चाचा’ इतना गूंजने लगा कि एक्शन के समय मजाक में “वन टू चाचा” बोला जाने लगा। यहीं से फिल्म के नाम का आइडिया आया और अंततः फिल्म का नाम ‘वन टू चा चा चा’ तय किया गया।
नायरा बनर्जी ने बताया कि वह इस फिल्म से सबसे आखिर में जुड़ीं। उन्होंने मोबाइल पर ही ऑडिशन दिया और अगले ही दिन से टीम का हिस्सा बन गईं। उनके अनुसार यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है।
वहीं हर्ष मायर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि फिल्म में इतनी कॉमेडी है कि शूटिंग के दौरान कोई अपनी सीट छोड़कर जाता ही नहीं था, सभी एक-दूसरे के सीन देखकर हंसते रहते थे।

अनंत वी जोशी ने कहा कि आशुतोष राणा जैसे सीनियर कलाकार के साथ काम करके उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला और यह अनुभव उनके लिए यादगार रहा। ललित प्रभाकर ने बताया कि शूटिंग के दौरान सभी के बीच इतनी अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी कि उन्हें कभी महसूस ही नहीं हुआ कि वे अभिनय कर रहे हैं, बल्कि ऐसा लगता था जैसे वे सच में अपने चाचा के साथ शरारतें कर रहे हों।

पेलुसिडर प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म मेकर्स के अनुसार “बड़े पर्दे पर पागलपन और खुशी का उत्सव” है। नए साल की सबसे मजेदार और मनोरंजक फिल्मों में शामिल ‘वन टू चा चा चा’ इस त्योहारी मौसम में दर्शकों को हंसी और मनोरंजन का जबरदस्त डोज देने के लिए तैयार है।
कॉमेडी और अराजकता से भरे इस सफर का आनंद दर्शक 16 जनवरी से सिनेमाघरों में ले पाएंगे.


Entertainment Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *