
-एस.पी.चोपड़ा : दर्शकों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है. अगर आप बॉबी देओल की सुपरहिट वेब सीरीज ‘आश्रम’ के फैन हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है. वेब सीरीज “एक बदनाम आश्रम 3 पार्ट 2” का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस सीरीज में बॉबी देओल, बाबा निराला की भूमिका निभा रहे हैं. बॉबी देओल ने ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है ‘जपनाम! आपके सब्र का लड्डू ला रहा हूं, 27 फरवरी को. एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 एमएक्स प्लेयर पर 27 फरवरी को रिलीज होगा’.
यह वेब सीरीज फुल एंटरटेनमेंट, ड्रामा और क्राइम-थ्रिलर से भरपूर है, जिसका लंबे समय से दर्शक इंतजार कर रहे थे. ट्रेलर लगभग 2 मिनट 18 सेकंड का है. जिसमें बाबा निराला (बॉबी देओल) पम्मी (अदिती पोहनकर) को पाने की कोशिश करते नजर आ रही है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि बाबा पम्मी को जेल से छुड़वाकर वापस आश्रम लाते हैं. लेकिन इस बार पम्मी अकेले नहीं आई बल्कि अपने खतरनाक इरादे भी साथ लेकर आई है. वह सिर्फ बाबा निराला ही नहीं बल्कि भोपा स्वामी (चंदन राय) को भी फसाने की कोशिश कर रही है. ट्रेलर में कई ऐसे मोड़ दिखाए गए हैं जो इशारा करते हैं कि बाबा का खेल खत्म होने वाला है लेकिन क्या सच में ऐसा होगा या बाबा इस बार भी बच निकलेंगे इसका जवाब हमें जल्द ही मिलने वाला है.
यह सब जानने के लिए आपको सीरीज “आश्रम 3 पार्ट 2” ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर 27 फरवरी को देखने को मिलेगी.. जिसका दर्शन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बाबा निराला अपना सिंहासन बचा पाते हैं क्या? या उनके खिलाफ रची गई साजिश उन्हें खत्म कर देगी.
तो हो जाइए तैयार, क्योंकि 27 फरवरी को बाबा निराला एक बार फिर अपने भक्तों के सामने अपने खेल दिखाने के लिए आ रहे हैं. क्या इस बार उनका राज खुलेगा या वे फिर से बच निकलेंगे? जानने के लिए देखिए ‘आश्रम 3 पार्ट 2’.