-एस.पी. चोपड़ा
जट्ट जियोना मोड़, पुत्त जट्टां दे और ट्रक बलिये जैसे गानों के लिए लोकप्रिय शिरोमणि पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा को दी उनके जिगरी यार ने श्रद्धांजलि।
श्रद्धांजलि गीत किथे तुर गए यारा का पोस्टर हुआ रिलीज़। गीत 26 जुलाई को विश्वभर में होगा वाइटल रिकार्ड्स पर रिलीज़।
हरप्रीत सिंह सेखों द्वारा लिखे गए गीत किथे तुर गयां यारा को बाबू सिंह मान का आशीर्वाद, वीडियो डायरेक्शन बॉबी बाजवा, प्रोडक्शन तलविंदर सिंह नागरा, संगीत गुरमीत सिंह द्वारा दिया गया है।
गौरतलब है कि शिरोमणि गायक सुरेंद्र शिंदा के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मां ने भी शोक प्रकट करते हुए कहा था कि पंजाब की बुलंद आवाज आज हमेशा के लिए खामोश हो गई…शिंदा जी चाहे शारीरिक रूप से नहीं रहे पर उनकी आवाज हमेशा गूंजती रहेगी…
इसी गूंज को सदा के लिए अपने दिलों दिमाग में बसाने के उद्देश्य से लिखा गया है श्रधांजलि गीत किथे तुर गए यारा।
पोस्टर लांच के अवसर पर जीत की सारी ही टीम की आंखें नम थी वह भावुक होते हुए सभी ने फतेहगढ़ साहिब स्थित फिल्म सिटी ( परफेक्ट पिक्चर लोकेशन ) में फिल्माए गए गीत के लम्हों को याद करते हुए एक बार फिर शिरोमणि गायक सुरेंद्र सिंह शिंदा को श्रद्धांजलि अर्पित की।