
-एस.पी.चोपड़ा : BiiR सिनेमा प्रोडक्शन में और निर्देशक दिलावर सिद्धू और लेखिका सत्ती भाईरूपा लिखी आने वाली पंजाबी फिल्म ‘लॉटरी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे दिलावर सिद्धु, सत्ती भाईरूपा, संजना गुप्ता, अविंदर राजू, हरमन चहल, जरनैल मथान, सिमरिता बाली, रमन मित्तल, परमजीत पम्मा, अभिनय कश्यप, सुमनदीप सिंह, सुखजिंदर सिंह, योगराज योगी, देवेंदर कुमार, गुरविंदर सिंह, शमशेर शम्मी, गुरप्रीत बिल्ला, करनैल सिंह, बिट्टू गिल, धरम बराड़ और पप्पी.
ट्रेलर की शुरुआत होती है एक पिंड से दिलावर सिद्धू फोन पर बात करते हुए कहते हैं ओ आजा यार तभी मैं इधर नही आता, अभी दो कीड़ों को मारा है. तभी सुनाई देता है कि आ गया रिकवरी वाला … फिर शुरुआत होती है, सस्पेंस, मारधाड़ और बेवफाई का खेल. फिल्म में आप को लॉटरी का मकड़जाल और सपनो में उलझी कहानी नजर आने वाली है. जिसमें आपको सस्पेंस थ्रिलर और फैमिली ड्रामा भी नजर आएगा. फिल्म की रिलीज डेट अभी जारी नहीं हुई है.
तो फिर देखने के लिए हो जाइए तैयार आने वाली नई पंजाबी फिल्म ‘लॉटरी’. जो जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमाघर पर रिलीज होने वाली है.