
चंडीगढ़ : अपने गीतों “वन पेग मोर” और “जान” से गीत प्रेमियों में धाक जमा चुके विख्यात गायक लाडी बाठ अपने नए गाने “चांदी दियाँ झांझरा” से श्रोताओं को फिर से रोमांचित करने जा रहे हैं। उनका यह गीत 4 जुलाई 2025 को रिलीज होने जा रहा है।
चंडीगढ प्रेस क्लब में पत्रकारों से अपने नए गाने और अपने गायकी के सफर पर बोलते हुए लाडी बाठ ने बताया कि वो पिछले 20 साल से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हुए है। उनके गाए गीतों में से “वन पेग मोर” और “जान” ने गीत प्रेमियों में विशेष जगह पाई थी। इसी दौरान उन्होंने कुछ समय के लिए इंडस्ट्री से ब्रेक लिया और अब फिर वो अपने नए गाने “चांदी दियाँ झांझरा” से गीत प्रेमियों से जुडने जा रहे हैं, जोकि निश्चित तौर पर संगीत प्रेमियों को रोमांचित करेगा। लाडी बाठ ने बताया कि यह एक रोमांटिक बीट सांग है और इसका म्यूजिक दोपेपेज ने दिया है और इस गीत के बोल राहुल गिल के हैं।
इसके वीडियो डायरेक्टर फिलिप, कोरियोग्राफर राजिंदर आर जे, कैमरामैन शैली धीमान, एडिटर मोंटी है, जबकि गीत के प्रोमोशन की जिम्मेदारी गोल्ड माइन्स ने संभाली है। तीन मिनट के इस गीत का वीडियो शूट पंजाब की चुनिंदा लोकेशन पर किया गया है। गाने में अमृता अम्में फीमेल मॉडल हैं।
गाने के वीडियो डायरेक्टर फिलिप ने बताया कि सांग “चांदी दियाँ झांझरा” की रोमांटिक बीट से लबालब म्यूजिक कम्पोजीशन संगीत प्रेमियों को बेहद ही पसंद आएगी। आने वाले दिनों में यह सांग युवाओं के लवों पर सुनने को मिलेगा।