Advertisement

बड़े बजट की फिल्मों के बीच डटी रही “Me No Pause Me Play” पंजाब में बनाई अपनी अलग पहचान

Entertainment Desk

मोहाली : जब बड़े स्टार्स और भारी प्रमोशन वाली फिल्में सिनेमाघरों में उतरती हैं, तब अक्सर कंटेंट आधारित फिल्मों के लिए टिके रहना मुश्किल हो जाता है। लेकिन “Me No Pause Me Play” ने इस धारणा को तोड़ दिया है। धुरंदर और किस किस को प्यार करूं 2 जैसी बड़ी रिलीज़ के साथ टक्कर लेते हुए भी यह फिल्म पंजाब भर में मजबूती से टिकी हुई है और लगातार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है।

 

गुरुवार को VR PVR मोहाली में आयोजित की गई स्पेशल स्क्रीनिंग ने इस बात को और पुख्ता कर दिया कि फिल्म की पकड़ दिन-ब-दिन मजबूत होती जा रही है। स्क्रीनिंग के दौरान हॉल तालियों से गूंज उठा और दर्शकों की भावनात्मक प्रतिक्रिया ने पूरे माहौल को खास बना दिया।

 

इस खास मौके पर पंजाब के जाने-माने नाम मौजूद रहे। बॉब खरेआ, जान्हवी बंसल, टाइगर हरमेक और मन्नी बोपराय ने फिल्म देखी और इसकी ईमानदार कहानी, सशक्त संदेश और भावनात्मक गहराई की खुलकर तारीफ की।

 

फिल्म की इस सफलता के केंद्र में हैं लेखक और निर्माता मनोज कुमार शर्मा, जिनकी लेखनी ने आम जिंदगी की सच्चाइयों को बड़े पर्दे पर बेहद संवेदनशील तरीके से पेश किया है। खास तौर पर महिलाओं से जुड़े भावनात्मक पहलुओं को जिस सादगी और सम्मान के साथ दिखाया गया है, उसने दर्शकों को गहराई से जोड़ा है।

 

स्क्रीनिंग के दौरान प्रोडक्शन हाउस के कोर कमेटी सदस्य डॉ. दीपक ठाकुर ने दर्शकों से संवाद किया। उन्होंने बताया कि फिल्म का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज में बातचीत शुरू करना और उन आवाज़ों को मंच देना है जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। उन्होंने पंजाब के दर्शकों का आभार जताते हुए कहा कि मिल रहे प्यार ने पूरी टीम का हौसला और बढ़ा दिया है।

 

दर्शकों ने फिल्म के अभिनय, संवाद और हास्य व भावनाओं के संतुलन की जमकर सराहना की। कई महिलाओं ने कहा कि यह फिल्म उनकी अपनी कहानी जैसी लगती है, जो लंबे समय तक मन में बनी रहती है।

 

रिलीज़ के दूसरे हफ्ते में भी “Me No Pause Me Play” पंजाब के कई सिनेमाघरों में हाउसफुल या लगभग हाउसफुल चल रही है। बड़े बजट और भारी प्रचार वाली फिल्मों के बीच इस तरह की स्थिर सफलता यह साबित करती है कि सच्ची और दिल से कही गई कहानियाँ आज भी दर्शकों का दिल जीत सकती हैं।

 

फिल्म समीक्षकों का मानना है कि “Me No Pause Me Play” की यह सफलता कंटेंट आधारित सिनेमा के लिए एक सकारात्मक संकेत है। टीम के लिए यह सफर अभी शुरू हुआ है और आने वाला समय और भी उज्ज्वल दिखाई दे रहा है।


Entertainment Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *