
नई दिल्ली : विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना कल दिल्ली में अपनी फिल्म ‘छावा’ का जोरदार प्रमोशन के लिए कनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाजा सिनेमा घर में आएंगे. फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है.
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की मूवी छावा के लिए महाराष्ट्र में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. बीते दिन फिल्म के दोनों लीड स्टार ने मुंबई के एक थिएटर में जाकर मूवी का प्रमोशन किया. रविवार को जब विक्की और रश्मिका जब थिएटर में अपनी मूवी के प्रमोशन के लिए पहुंचे तो उनका फूलों से जोरदार स्वागत किया गया.
छावा मूवी छत्रपति शिवाजी महाराज के सुपुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की लाइफ पर आधारित है. लक्ष्मण उटेकर ने छावा को डायरेक्ट किया है. इसमें संभाजी का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. छावा में रश्मिका मंदाना ने लीड एक्ट्रेस तो अक्षय खन्ना भी अहम किरदार में नजर आएंगे. इनके साथ फिल्म में नजर आएंगे आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह, डायना पैन्टी और संतोष जवेकर मुख्य किरदारों में नजर आएंगे.
छावा के लिए महाराष्ट्र के दर्शकों में खासा उत्साह है. खबर लिखे जाने तक अब तक छावा की एडवांस बुकिंग से 1.60 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीटों के साथ) का कलेक्शन हुआ है.
विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर मूवी ‘छावा’ शुक्रवार 14 फरवरी वैलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही है. तो देखने के लिए आप भी हो जाइए तैयार मूवी ‘छावा’!!!