चंडीगढ़ : बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान, डायरेक्टर अभिषेक सक्सेना और अभिनेत्री मेहर विज, गायक राहुल जैन अपनी आगामी फिल्म बंदा सिंह चौधरी के प्रमोशन के लिए चंडीगढ़ पहुंचे। यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद के समय को दर्शाती है, जब पंजाब सांप्रदायिक तनाव के दौर से गुज़र रहा था।
फिल्म बंदा सिंह चौधरी के डायरेक्टर अभिषेक सक्सेना ने बताया कि पुराने दौर की कहानी को स्क्रीन पर जीवंत करना, किसी एक कम्युनिटी को दिखाना आसान नहीं होता, बात फिर हिंदू की हो या सिख कम्युनिटी की। किसी कम्युनिटी व दौर को दिखाने में काफी रिसर्च करनी पड़ती है। पेपर वर्क करते हुए काफी तैयारी करनी पड़ती है। फिल्म बंदा सिंह चौधरी की कहानी के लिए बेहद मेहनत लगी। हजारों फैमिलीज से मिले, गांव के लोगों को इन्वॉल्व किया। न्यूजपेपर कटिंग मटीरियल इकट्ठा किया और देखा। हूबहू वैसा माहौल को क्रिएट करने में रिसर्च काफी लगती है क्योंकि कहीं पर कम्युनिटी का विषय था, कहीं इमोशनल तो कहीं सीरियस बात थी। उसके बाद ही फिल्म बंदा सिंह चौधरी पर काम करना हुआ।
25 अक्तूबर को रिलीज होने वाली फिल्म बंदा सिंह चौधरी प्रमोशन के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित सेविले बार लाउंज में बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान पहुंचे। उनके साथ अभिनेत्री मेहर विज, प्रोड्यूसर मनीष मिश्रा, सिंगर राहुल जैन और जय मिश्रा भी थे। इस दौरान अरबाज खान ने फिल्म बंदा सिंह चौधरी में बतौर प्रोड्यूसर प्रोजेक्ट से जुड़ने की बात बताते हुए कहा कि कई बार कहानियां बन जाती हैं मगर प्रोड्यूसर्स नहीं होते। क्योंकि सीरियस विषय था तो उसमें इन्वेस्टमेंट से पीछे हटते हैं। मैं बंदा सिंह चौधरी फिल्म के साथ बाद में जुड़ा क्योंकि अभिनेत्री मेहर विज के पति मानव विज मेरे साथ एक प्रोजेक्ट कर रहे थे। उस बीच उन्होंने मेहर की फिल्म बंदा सिंह चौधरी के बारे में बताया। मुझे फिल्म बंदा सिंह चौधरी का कांसेप्ट बहुत अच्छा लगा। जिसके बाद आइडिया जब मुझे नैरेट हुआ और जाना कि मनीष और अभिषेक पहले से जुड़े हुए हैं तो ओर भी अच्छा लगा।