Advertisement

‘तेरी गलियों में’ म्युज़िक वीडियो लांच

Entertainment Desk

-मुम्बई : लिजेंड्री सिंगर राहत फतेह अली खान द्वारा गाया लेटेस्ट म्युज़िक वीडियो “तेरी गलियों में” मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में भव्य रूप से लांच किया गया। संगीतकार और वीडियो डायरेक्टर राशिद खान के इस खूबसूरत सॉन्ग को रमशा रिकार्ड्स द्वारा जारी किया गया है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इंस्टाग्राम पर यह सॉन्ग ट्रेंड कर रहा है। सॉन्ग लांच के अवसर पर राहत फतेह अली खान ज़ूम के द्वारा मीडिया से रूबरू हुए। सेलिब्रिटी गेस्ट्स के रूप में लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक सुनील दर्शन और फ़िल्म भुज के डायरेक्टर अभिषेक दुढैय्या भी उपस्थित थे।

गाने के वीडियो में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तरुण नामदेव और सना सुल्तान खान ने अभिनय किया है। शकील आज़मी द्वारा लिखे गए गीत के निर्माता शिव कुमार और नूही खान हैं।

ज़ूम पर इंटरव्यू देते हुए राहत फतेह अली खान ने कहा कि यहां मौजूद सभी मीडिया के लोगों को अपना सलाम पेश करता हूँ। यह गीत बहुत ही प्यारा है। गाते हुए भी मुझे अच्छा महसूस हुआ। राशिद खान को इतने खूबसूरत गाने के लिए मुबारकबाद पेश करता हूँ, उन्हें शुक्रिया भी कहूंगा। इसका वीडियो भी काफी अच्छा है।”

सॉन्ग के निर्माता शिव कुमार ने बताया कि पहली बार जब यह गीत सुना तो मेरे दिल को छू गया और इसे प्रोड्यूस करने का निर्णय लिया। यह मेरा पहला म्युज़िक वीडियो है और राहत फतेह अली खान की आवाज ने गाने को बुलंदी दे दी है।


Entertainment Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *