-एस. पी. चोपड़ा, चंडीगढ़
अरबाज खान प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ जो सीमलेस प्रोडक्शंस एलएलपी और अक्स मूवीज एंड एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनी है. फिल्म को अरबाज खान और मनीष मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है.
यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, तो तैयार हो जाइए एक ऐसी कहानी के लिए जो इतिहास से परे जाती है, जो यह बताती है कि एकता और राष्ट्र के दिल के लिए संघर्ष करने का असली मतलब क्या है. 1971 के इंडो-पाक वॉर के बाद, एक नया संघर्ष शुरू हुआ जो इंडिया के फैब्रिक को खतरे में डाल रहा था. पंजाब सांप्रदायिक तनाव का केंद्र बन गया, जहां हिंदू और सिख समुदायों के बीच हिंसा ने उन्हें अलग कर दिया. इसके साथ ही, पाकिस्तान का ISI इन दरारों को और बढ़ाते का काम कर रहा था. ‘बंदा सिंह चौधरी’ सिर्फ एक राजनीतिक उथल-पुथल की कहानी नहीं है; ये वफ़ादारी और एक राष्ट्र की आत्मा को बचाने की लड़ाई की एक दिल को छूने वाली कहानी है. ये फिल्म खंडित समुदायों की कहानी बताती है जो उथल-पुथल के बीच एकता ढूंढ रही है.
अरशद वारसी, जो एक ऐसे इंसान की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक हारी हुई लड़ाई लड़ रहा है, जिसके बारे में बात करते हुए वह कहते हैं, “यह फिल्म उन लोगों के गहरे जज्बातों को समझती है जो दंगों और डर के तूफान में डाल दिए गए थे. मेरा किरदार एक ऐसे इंसान का है जो यह दिखता है की सबसे अंधेरे वक्त में भी इंसानी जज्बे में सब कुछ से ऊपर उबरने की हिम्मत होती है.”
सांप्रदायिक दंगों ने कई परिवारों को प्रभावित किया और हजारों लोगों को अपने घरों से बेघर कर दिया. इस मुश्किल समय में, बंदा सिंह चौधरी ने उन्हें अपनी मानवीय आवाज दी. इस दर्दनाक स्थिति में एक महिला का किरदार निभाने वाली मेहर विज कहती हैं, “यह एक निजी कहानी है. यह उस पल की बात करती है जब हमें बिखरे हुए हालात में उम्मीद और प्यार की तलाश होती है. यह उस साहस के बारे में है जो हमें तब मिलता है जब चारों ओर की दुनिया बिखर जाती है.”
इस फिल्म में किरदारों के जरिए समुदाय और देश के बीच का टकराव दिखाया गया है. यह फिल्म एकता की लड़ाई को भावनाओं और इरादों की परीक्षा के रूप में पेश करती है.
सोशल मीडिया पर फैंस की राय :
ट्रेलर देख कर फैंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कुछ लोगों ने अरशद वारसी के किरदार की तारीफ की है. तो कुछ ने फिल्म की इमोशनल स्टोरी को बहुत पसंद किया है. सोशल मीडिया पर लोग इसे एक इमोशनल और इंस्पायरिंग फिल्म बता रहे हैं. तो फिर आप भी हो जाइए तैयार 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ को देखने के लिए. जिसमें लीड रोल में नजर आएंगे अरशद वारसी और मेहर विज. फिल्म हिट होगी या फ्लॉप? ये तो फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा!!!
Advertisement