
देसी जंक्शन फिल्म्स और जेब स्टूडियोज की आने वाली नई पंजाबी फिल्म ‘बदनाम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसे मनीष भट्ट डायरेक्ट किया है. फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे जय रंधावा, जैस्मीन भसीन, निर्मल ऋषि, मुकेश ऋषि, वृजेश हिरजी, राणा जंग बहादुर और टाइगर सिंह. स्टोरी और डायलॉग जस्सी लोखा ने लिखे हैं. ‘बदनाम’ का टाइटल ट्रैक वीरेंद्र बरार ने गया है और म्यूजिक दिया है गिल साब ने. ‘बदनाम’ मूवी 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है.
Badnaam Trailer Review : आने वाली पंजाबी फिल्म ‘बदनाम’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है, जिसकी शुरुआत होती है एक ट्रक से और एक आवाज सुनाई देती है पूरे पंजाब में किसी में दम नहीं जो जोरावर दी, शराब दी बोतलों को हाथ लगावे!!! ये कौन है, जिसने जोरावर दी शराब की बोतलों द ट्रक लूटन दी हिम्मत किती..? फिर एंट्री होती है फिल्म के एक्शन हीरो बादशाह (जय रंधावा) की. एक डायलॉग के साथ ‘निका जा बंदा दो टके दी औकात ते नाम ये बादशाह’. म्यूजिक के साथ फिर एक सॉन्ग एक तीर निशाने पर मेरा जोर जमाने पे.. सुनाई देता है. और फिर शुरू होता है एक्शन हीरो के एक्शन सीन. वही एंट्री होती है खूबसूरत जैस्मिन भसीन की. जो नारा लगा रही है नशा मुक्त पंजाब करो. फिर दोनों का रोमांस सीन. साथ ही एंट्री होती है काला गोली की जो खुद ही कहता है कि मैं शक्ल से ही कुत्ता लगदा वा. जोरावर की दारू बिकती है. फिर एक से बढ़कर एक खलनायकों की फौज नजर आती है. जिससे लगता है फिल्म में एक्शन के साथ-साथ नशा, करप्शन और काले धंधों का व्यापार नजर आने वाला है.
ट्रेलर देखकर यह लगता है जैसे हम किसी बॉलीवुड मूवी का ट्रेलर देख रहे हो. क्योंकि फिल्म में बॉलीवुड के आपको अनेक खलनायक नजर आने वाले हैं. जो पंजाबी मूवी के एक्शन हीरो जय रंधावा के साथ नजर आने वाले है. साथ ही बॉलीवुड और टेलीविजन की खूबसूरत अभिनेत्री जैस्मिन भसीन भी नजर आने वाली है, अपनी खूबसूरत अदाओं का जलवा बिखरने के लिए ‘बदनाम’ में.
कुल मिलाकर देखा जाए तो ‘बदनाम’ मूवी एक एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसमें आपको रोमांस और इमोशन भी नजर आने वाला है. ‘बदनाम’ मूवी 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है. अब फिल्म हिट होगी या फ्लॉप यह तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा.