Advertisement

फैशन रेनबो ने चंडीगढ़ में धूमधाम से मनाया बैसाखी का त्यौहार..

Entertainment Desk

चंडीगढ : फैशन रेनबो और अमनप्रीत कौर ने चंडीगढ़ के ली क्राउन में बैसाखी धमाल 2024 का आयोजन किया. जिसमे महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान महिलाओं ने नाच-गाकर गिद्दा खेला, डीजे पर डांस करते हुए खूब मस्ती की और एक दूसरे को बैसाखी की बधाई दी.

कार्यक्रम में ट्रेडिशनल लुकिंग मुटियार का टाइटल डॉक्टर रमनदीप कौर और आदर्श प्रीत को दिया गया. इसके साथ ही बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड कविता, हरनीत कौर और नीलम के हिस्से आया.
वहीं पर मोस्ट अट्रैक्टिव मुटियार अवार्ड बलजीत कौर और सिंपली सिटी अवार्ड रवनीत कौर ने जीता और पंक्चुअलिटी अवार्ड शिवानी ने जीता.

इसके साथ ही सभी महिलाओं ने जमकर तंबोला खेला. जिसमें शिवानी, रमनदीप कौर, कुसुम, रूही, गीतांजलि और डॉक्टर रमन दीप कौर ने भी अवार्ड जीत कर अपनी मौजूदगी दर्ज की.


Entertainment Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *