
मूवी : इल्ल्टी
कलाकार : जगजीत संधू, तानिया, रघुवीर बोली, अनीता देवगन, सुरेंद्र शर्मा, संजू सोलंकी, सतवंत कौर, दिलावर सिद्धू, दलजिंदर बसरन, इकतार सिंह और विराट महल.
निर्माता : के.वी. ढिल्लन / जगजीत संधू
निर्देशक : वरिंदर रामगढ़िया
अवधि : 159.58 मिनट
रेटिंग : 3.5 / 5
‘इल्ल्टी’ मूवी रिव्यू : जगजीत संधू और तान्या स्टारर पंजाबी मूवी ‘इल्ल्टी’ वैलेंटाइन डे के मौके पर दुनिया भर के सिनेमाघर में रिलीज हो गई है. मूवी एक खूबसूरत संदेश देती है, साथ ही कॉमेडी के जरिए… इल्ल्टी दो रूपों में नजर आते हैं एक रूप आदिवासी और दूसरे नकारा का, जिससे पूरे पिंड का हर एक आदमी परेशान है. इल्ल्टी को कभी वर्तमान और कभी आदिवासी युग में दिखाया जाता है. इसी तालमेल के जरिए मूवी में खूबसूरत संदेश दिया गया है, की आज हम आधुनिक-करण के चलते पेड़ों और जंगलों को काटते जा रहे हैं. आज हमें पर्यावरण को बचाना है और हरेक व्यक्ति को पेड़ लगाने है.
बात करें अगर एक्टिंग की तो जगजीत संधू ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह पंजाबी सिनेमा के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं. तानिया के आकर्षण, जिन्होंने काफी स्वाभाविक रूप से अभिनय किया है, ने फिल्म में एक नई छाप छोड़ी है. रघुवीर बोली ने तो बहुत ही फनी सीन और डायलॉग बोले हैं, जो देखते ही बनते हैं.
बात करे मूवी के गानों की तो टाइटल ट्रैक ‘इल्ल्टी’ और ‘तुनक तुनक’ अच्छे हैं. इन गानों को अपनी आवाज दी है, गायक मीका सिंह, रोमी, मास्टर सलीम और जी खान ने, म्यूजिक क्राउनी ने दिया है. सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक भी दिलचस्प है.
चलते चलते अब बात करेंगे मूवी की रेटिंग कि आप सोच रहे होंगे, सब कुछ अच्छा है तो फिर 5 में से हमने 3.5 स्टार क्यों दिए? तो आपको बता दे की मूवी की अवधि 2 घंटे 40 मिनट की है. जो जरूरत से ज्यादा खींची गई है, इसी कारण बीच-बीच में मूवी बोरियत करने लगती है. इसलिए यदि मूवी की पटकथा लिखते हुए लेखक इस पर ध्यान देते तो मूवी को दो सवा दो घंटे की किया जा सकता था. जिससे मूवी मिल का पत्थर साबित होती.
यदि आप जगजीत संधू और तान्या के फैन है तो फिर देखने के लिए हो जाइए तैयार इस वीकेंड पर पंजाबी मूवी ‘इल्ल्टी’ देखने के लिए.