मोहाली वॉक में पीवीआर आईनॉक्स ने पहला 4डी सिनेमा लॉन्च किया 

Entertainment Desk

मोहाली (एस.पी.चोपड़ा) : भारत में सबसे बड़े और सबसे प्रीमियम सिनेमा प्रदर्शक, पीवीआर आइनॉक्‍स लिमिटेड ने आज मल्‍टी-सेंसरी फॉर्मेट 4DX की विशेषता वाले अपने तीसरे सिनेमा को मोहाली में खोलने की घोषणा की है। मोहाली वॉक, सेक्‍टर 62, मोहाली, पंजाब में नया 7 स्‍क्रीन मल्‍टीप्‍लेक्‍स शहर के लोगों को बेहतरीन वातावरण में फिल्‍में देखने के लिए घर से बाहर एक और मनोरंजन स्‍थल प्रदान करेगा। 

इस लॉन्चिंग के साथ, पीवीआर आइनॉक्‍स 17 प्रॉपर्टीज में 90 स्‍क्रीन के साथ पंजाब में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करेगा और भारत के उत्‍तरी भाग में 101 प्रॉपर्टीज में 466 स्‍क्रीन के साथ अपना विस्‍तार जारी रखे हुए है। 

पीसीए स्‍टेडियम, मोहाली के पास रणनीतिक रूप से स्थित, नई प्रॉपर्टी में कुल 1022 दर्शकों के बैठने की क्षमता है और इसके सभी ऑडी अगली पीढ़ी के 4K लेजर प्रोजेक्‍शन से लैस हैं, जो जीवंत रंगों, बेहतर स्‍क्रीन ब्राइटनेस और स्‍पष्‍ट ऑन-स्‍क्रीन इमेज के साथ असाधारण प्रजेंटेशन क्‍वालिटी प्रदान करता है। यह सिनेमा अपने 4D ऑडिटोरियम के साथ पूर्ण रूप से प्रभावी सिनेमाई अनुभव प्रदान करेगा, जो सिंक्रोनाइज्‍ड मोशन सीट के साथ ऑन-स्‍क्रीन व‍िजुअल्‍स को जीवंत बनाने के लिए, पानी, हवा, कोहरे, सुगंध, बर्फ आदि जैसे पर्यावरणीय प्रभावों का भी अनुभव प्रदान करेगा। इसके अलावा, ऑडी की अंतिम पंक्ति में आलीशान रेकलाइनर्स, एडवांस्‍ड डॉल्‍बी 7.1 ऑडियो, और अगली पीढ़ी की 3D टेक्‍नोलॉजी की सुविधा उपलब्‍ध कराई गई है।

 

इस लॉन्‍च पर बोलते हुए अजय बिजली, मैनेजिंग डायरेक्‍टर, पीवीआर आइनॉक्‍स लिमिटेड, ने कहा, “उत्‍तर भारत में हमारी विकास योजनाओं के लिए पंजाब एक प्रमुख बाजार है और मोहाली में अपनी तीसरी प्रॉपर्टी को लॉन्‍च करते हुए हमें काफी खुशी हो रही है, जो दर्शकों को फिल्‍म देखने का पूरी तरह से नया और प्रभावी अनुभव प्रदान करेगा। दर्शकों की बढ़ती मांग हमें देश के हर हिस्‍से में इन्‍नोवेशन और सिनेमाई अनुभव के ग्‍लोबल स्‍टैंडर्ड को पेश करने के लिए प्रोत्‍साहित करती है। हमें पूरा भरोसा है कि हमारे दर्शक एक समग्र फिल्‍म अनुभव के लिए हमारे नए सिनेमा को पसंद करेंगे।”

विजुअल चमकदार इंटीरियर के साथ, सिनेमा हॉल को गोल्‍ड और ब्‍लैक मेटल के साथ सजाया गया है, जिसमें छत पर गोल्‍ड सीलिंग की गई है और वॉल पैनलिंग पर वर्टिकली इसे लगाया गया है। दीवारों पर  भव्‍य सैटवेरियो टाइल क्‍लैडिंग, जिसमें गोल्‍ड मेटल की जड़ाई की गई है और ग्रे फ्लोरिंग सिनेमा को एक मॉर्डन थीम प्रदान करती है। हॉल के अंदर टेक्‍स्‍ट और स्‍क्रीन के साथ फ्रेमयुक्‍त और कस्‍टम वॉल लाइट और प्‍लाज्‍मा, लोकप्रिय अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ जश्‍न मनाते हुए सिनेमा के वातावरण को खूबसूरत बनाता है। इसके अलावा, सिनेमा ग्राहकों की विभिन्‍न पसंद को पूरा करने के लिए डिजिटल कियोस्‍क के साथ ऑर्डर देने को आसान बनाने के साथ स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजनों की एक विशाल श्रृंखला पेश करता है।

इस लॉन्‍च की घोषणा पर अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए, संजीव कुमार बिजली, एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर, पीवीआर आइनॉक्‍स लिमिटेड ने कहा, “पंजाब के मोहाली में अपने दर्शकों के लिए एक और एडवांस्‍ड सिनेमा कॉन्‍सेप्‍ट पेश करना हमारे लिए बहुत संतुष्टिजनक है। हम देशभर में अपनी उपस्थिति का विस्‍तार करने की योजना पर काम कर रहे हैं, हम छोटे शहरों और कस्‍बों पर ध्‍यान केंद्रित करना जारी रखेंगे ताकि उन्‍हें घर के बाहर मनोरंजन के उच्‍चतम वैश्विक मानदंडों के बराबर लाया जा सके। हमें पूरा भरोसा है कि हमारा नया वेंचर लोकल पंजाबी फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री को बढ़ावा देते हुए मोहाल और चंडीगढ़ के सभी फिल्‍म प्रेमियों के लिए एक प्राइम डेस्टिनेशन बनेगा।” 

इस नई ओपनिंग के साथ, पीवीआर आइनॉक्‍स ने अपनी विकास गति को और मजबूत किया है और मर्जर के बाद से अब तक 27 शहरों में 41 प्रॉपर्टी पर 245 स्‍क्रीन को खोला है।

advertisement


Entertainment Desk

Related Posts

गाजे-बाजे के साथ आए गिप्पी-सरगुन, एमी और निरमत!!!

Entertainment Desk

Entertainment DeskSarbala Ji Trailer Release : मोहाली : पंजाबी गीतों की तरह जब कोई कहानी सीधी दिल में उतर जाए, जब उसमें रिश्तों की मिठास हो, अपनेपन की गर्माहट हो…


Entertainment Desk

फिल्म ‘5th September’ 18 जुलाई को होगी रिलीज़

Entertainment Desk

Entertainment Desk-संजय मिश्रा, विक्टर बनर्जी और बृजेंद्र काला जैसे दिग्गज कलाकारों की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की कहानी एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में सेट है, जहां हर साल शिक्षक…


Entertainment Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

गाजे-बाजे के साथ आए गिप्पी-सरगुन, एमी और निरमत!!!

गाजे-बाजे के साथ आए गिप्पी-सरगुन, एमी और निरमत!!!

फिल्म ‘5th September’ 18 जुलाई को होगी रिलीज़

फिल्म ‘5th September’ 18 जुलाई को होगी रिलीज़

नया गाना ‘चांदी दियाँ झांझरा’ रिलीज हुआ

नया गाना ‘चांदी दियाँ झांझरा’ रिलीज हुआ

‘दारो’ 4 जुलाई को केबलवन पर विशेष प्रीमियर – ज़मीन से जुड़ी पंजाबी कहानी, अब पूरे विश्व में

‘दारो’ 4 जुलाई को केबलवन  पर विशेष प्रीमियर – ज़मीन से जुड़ी पंजाबी कहानी, अब पूरे विश्व में

सितारे जमीन पर मूवी रिव्यू : दिल को छू लेने वाली फिल्म है!!!

सितारे जमीन पर मूवी रिव्यू : दिल को छू लेने वाली फिल्म है!!!

सरबाला जी टीजर रिव्यू : निराश करता है कमजोर कहानी गिप्पी, एमी और सरगुन की प्रतिभाशाली कास्ट पर भारी पड़ती है

सरबाला जी टीजर रिव्यू : निराश करता है कमजोर कहानी गिप्पी, एमी और सरगुन की प्रतिभाशाली कास्ट पर भारी पड़ती है