-नई दिल्ली : गायिका मंदाकिनी बोरा ने अपनी जादुई आवाज के साथ प्रभु श्री राम को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सिंगर लोकेश गर्ग के साथ एक ऐसी वीडियो एलबम ‘राम को लाने वाले आयेंगे’ को दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के बीच राम भक्तो को समर्पित किया.
इस भव्य शाम का सारा वातावरण ही रामममय था , जहां स्टेज पर प्रभु श्री राम जी का भव्य पट्टका पहने विश्व हिंदू परिषद के नेता आसीन थे वही टी-सीरीज के गुलशन कुमार के भाई दर्शन कुमार भी इस शाम अन्य गणमान्य मेहमानों के साथ इस बेहतरीन विडियो एल्बम की रिलीज के अवसर पर मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए सिंगर मंदाकिनी बोरा ने बताया; राममय माहौल में हमने भी संगीत के माध्यम से श्री राम को अपने श्रद्धा सुमन पेश करने का फैसला किया और लोकेश गर्ग के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया, और अरविंद शंकर के साथ राम को लाने वाले आयेंगे वीडियो एल्बम की प्लानिंग शुरु की, एल्बम की शूटिंग हमने किसी स्टूडियो में सेट लगाकर नही की बल्कि अयोध्या के हर उस कोने तक गीत को शूट करने पहुंचे जहां जहां प्रभु श्री राम के नाम का उल्लेख रहा, एक दो नही बल्कि सात दिन हमने अयोध्या के अलावा उतराखंड की अलग अलग लोकेशन पर इसकी शूटिंग की आश्रमों में जाकर साधू संतो का आशीर्वाद लिया और उनसे प्रार्थना करी कि वह भी इस एल्बम को अपना आशीर्वाद प्रदान करे सरयू नदी में नावों पर भगवा ध्वज लगाकर इन साधु संतो के साथ इस एल्बम को शूट किया तो ऑडियो की बेस्ट क्वालिटी के लिए 250 ट्रैक साउंड सिस्टम प्रयोग किया.
इस भव्य कार्यक्रम मंदाकिनी प्रोडक्शन और डे एंड डेज एंटरटेनमेंट से विजय तिवारी नरेश शाह , म्यूजिक डायरेक्टर जावेद हुसैन , कपिल खन्ना (अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद), लोकेश मुनि जी (अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष, अहिंसा विश्व भारती), माननीय श्री कृष्ण शाह विद्यार्थी जी महाराज (महामंडलेश्वर अखिल भारतीय वाल्मीकि मंदिर अखाड़ा), धर्म गुरु रंजीत महाराज जी, आचार्य शैलेश तिवारी जी (ज्योतिषाचार्य और कुबेर यंत्र सिद्ध पीठ) और दर्शन कुमार आदि की विशिष्ट उपस्थिति रही.