Advertisement

फैशन रेनबो ने “करवा चौथ धमाल 2023” का आयोजन कराया..

Entertainment Desk

चंडीगढ़ : फैशन रेनबो ने करवा चौथ धमाल का आयोजन ले क्राउन में कराया। प्रोग्राम की आयोजक अमन प्रीत कौर ने कहा कि इस कार्यक्रम के पीछे का मकसद महिलाओं को करवा चौथ पर मौज-मस्ती करने के लिए एक मंच प्रदान करना था, जहां उन्होंने रैंप वॉक का लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रैंप वॉक, डांस मस्ती, शाशेस व क्राउन, रिटर्न गिफ्ट और बहुत कुछ था।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिसेज मुक्ति भुल्लर ( मिसेज चंडीगढ़ 2023) रही। कार्यक्रम में करवा क्वीन का टाइटल – डॉक्टर रमनदीप कौर, सिंपलिसिटी के लिए – मिसेज कुलविंदर कौर और सुपर एक्साइटेड के लिए – मिसेज कविता रानी को अवार्ड से नवाजा गया।

इसके साथ ही ब्यूटी विद डिंपल्स – एडवोकेट दीक्षा, टैलेस्ट पार्टिसिपेंट – सुखविंदर नरूला, ब्यूटी इन ट्रेडिशनल आऊटफिट के लिए मनप्रीत कौर, क्षय ब्यूटी – नीलिमा, पंचुअल – नीतू वर्मा, प्रॉपर पटोला – मिसेज मोनिका ऐरी को अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही बेस्ट डांस परफॉर्मेंस के लिए निक गुप्तारवनीत और सुगंधा को चुना गया।

प्रीतपाल कौर को ओल्डेस्ट पार्टिसिपेंट अवार्ड दिया गया। सभी महिलाओं को यह अवार्ड मिसेज इंडिया चंडीगढ़ मुक्ति भुल्लर द्वारा दिए गए।

इस अवसर पर प्रोग्राम की आयोजक अमनप्रीत कौर ने आए हुए सभी अतिथियों और महिलाओं का स्पेशल थैंक्स किया।


Entertainment Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *