Toxic Teaser Release : केजीएफ के सुपर स्टार यश का आज जन्मदिन है. इस मौके पर यश ने अपने फैंस को अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज करके एक तोहफा दिया है.
फिल्म का टीजर देखने के बाद उनके फैंस फिल्म के ट्रेलर और फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं.
फिल्म के टीजर में यश एक गैंगस्टर की लुक में नजर आ रहे हैं. जो ड्रग्स माफिया के आगे सीना तानकर खड़े हुए हैं. फिल्म की कहानी 1970 के दशक के आसपास की लगती है. फिल्म के टीजर में यश की लुक बेल बॉटम सूट और सिर पर टोपी पहने हुए, लंबी दाढ़ी मूछ और हाथ में राइफल लेते हुए दिखाई गई है. जो रेट्रो थीम पर आधारित है. फिल्म में यश का किरदार काफी दमदार दिखाया गया है.
एक और जहां यश के फैंस फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 3’ का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब दर्शकों को ‘केजीएफ चैप्टर 3’ से पहले यश की ये नई फिल्म ‘टॉक्सिक’ देखने को मिलेगी. जिसका आज धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया है. तो फिर हो जाइए तैयार रॉकिंग स्टार यश की नई फिल्म ‘टॉक्सिक’ देखने के लिए. फिल्म विशेषज्ञों का मानना है कि यह मूवी अप्रैल या मई 2025 तक रिलीज हो जाएगी.