Advertisement

रजनीकांत की Jailer 2 का टीजर रिलीज/रिव्यू 

Entertainment Desk

Jailer 2 Teaser Review : साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. अब 2025 में इस फिल्म का पार्ट 2 का यानी ‘जेलर 2’ का टीचर भी रिलीज हो गया है. जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था.

सन पिक्चर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म ‘जेलर 2’ का धमाकेदार टीजर रिलीज किया है. इस 4 मिनट के टीचर में थलाइवा (रजनीकांत) चश्मा लगाई हुई दुश्मनों की धजिया उड़ाते नजर आते हैं. जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. टीचर के आखिरी पाठ में जब खून से लथपथ रजनीकांत अपना चश्मा उतरते हैं उनके इस स्वैग को देखने के बाद आप भी तालियां और सीटी बजाने पर मजबूर हो जाएंगे.

‘जेलर 2’ फिल्म के टीजर की शुरुआत में निर्देशक नेल्सन और म्यूजिशियन अनिरुद्ध एक नई स्क्रिप्ट की चर्चा कर रहे होते हैं. तभी सुपरस्टार रजनीकांत की सीटी मार एंट्री होती है यहां रजनीकांत सफेद शर्ट में खून से सने हुए और एक हाथ में बंदूक और दूसरे में तलवार लिए नजर आते हैं. अब आप ही बताइए इस टीजर को देखने के बाद अब फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट होनी तो लाजमी है.

इस टीजर को देखने के बाद फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दें रहे है एक यूजर ने लिखा “बाप रे रोंगटे खड़े हो गए”, वहीं दूसरे ने लिखा यह तो ब्लॉकबस्टर मूवी है रजनी सर… वहीं तीसरे यूज़र ने लिखा यह फिल्म तो 1000 करोड़ कमाएगी !!!!!

RAJINI THE JAILER 2 – Announcement Teaser

Entertainment Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *