निक इंडिया ने गणतंत्र दिवस अनोखे तरीके से मनाने के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के साथ साझेदारी की. अटारी-वाघा बॉर्डर पर आयोजित इस खास आयोजन में राउंड टेबल इंडिया के एफटीई स्कूल के बच्चों और उनके पसंदीदा निकटून किरदार मोटू और पतलू ने जवानों के साथ समय बिताकर इस दिन को और भी यादगार बना दिया. यह दिन गर्व, उत्साह और खुशियों से भरपूर था. जहां बच्चों ने हमारे वीर जवानों के साथ अद्भुत पल साझा किए.
इस अवसर पर चेयरमैन टीआर अंतरप्रीत सिंह साहनी एरिया 18, राउंड टेबल इंडिया और अमृतसर राउंड टेबल के अध्यक्ष टीआर नितिन मेहरा ने कहा, ” राउंड टेबल इंडिया के एफटीई स्कूल के बच्चों के लिए निक इंडिया और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ अटारी-वाघा बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाना एक यादगार अनुभव था. बच्चों ने जब अपने पसंदीदा मोटू-पतलू के साथ यह समारोह करीब से देखा, तो वे न सिर्फ उत्साहित हुए, बल्कि उन्हें गणतंत्र दिवस के महत्व से गहराई से जुड़ाव महसूस किया. यह पल उनके लिए गर्व और देशभक्ति से भरा हुआ था.”
निक इंडिया हमेशा से बच्चों को नई सोच अपनाने, आभार जताने और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करता रहा है. इस बार अटारी-वाघा बॉर्डर पर मोटू और पतलू के साथ गणतंत्र दिवस मनाने का आयोजन इसी का एक उदाहरण था. यह आयोजन दिखाता है कि छोटी-छोटी कोशिशों से भी बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं. बच्चों के साथ बिताए इन पलों ने सभी के दिलों को छू लिया और उन्हें यह समझाया कि खेल-खेल में भी महत्वपूर्ण सीखें हासिल की जा सकती हैं.

















Leave a Reply