
-एस.पी.चोपड़ा, चंडीगढ़ : मुबारका इवेंट एंड एंटरटेनमेंट की ओर से चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में फैशन शो ‘मिस और मिसेज वैलेंटाइन 2025’ का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया. इस कार्यक्रम के सहसंचालक अमर वर्मा ने बताया कि इन सौंदर्य प्रतियोगिताओं का उद्देश्य महिलाओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है ताकि वे भविष्य में मॉडलिंग वा एक्टिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सके और मॉडलिंग के क्षेत्र में लाइफस्टाइल इनफ्लुएंसर के रूप में अपनी मर्जी के समय पर घर बैठे अच्छी आमदनी कर सके.
इस फैशन प्रतियोगिता में देशभर से आई लगभग 60 महिलाओं ने भाग लिया, और ‘मिस और मिसेज वैलेंटाइन 2025’ की विनर बनी इशिका रायट. साथ ही फर्स्ट रनरअप रही तरुणा शर्मा, सेकंड रनरअप रही श्रेया पहूजा, थर्ड रनरअप रही वैश्वी सिंह पठानिया. फैशन जगत की जानी मानी हस्तियां जैसे कि दिशा लूथरा, हरमन टांक, जास जोत गिल, मुफीद खान ओर सोहन मलिक ने जूरी की जिम्मेदारी बखूबी निभाई.
फैशन शो की शोभा बढ़ाने के लिए शो स्टॉपर के रूप में वर्षा, अर्चना, पीहु, सोनिया, चांदनी ने अपनी खूबसूरत अदाओं से जलवा बिखेरा और शो को चार चांद लगाए. कार्यक्रम को बेहतरीन बनाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट की ज़िम्मेदारी बखूबी सरोज मेकअप ने निभाई.
