Advertisement

‘चकवेन 2% आले’ का शानदार कास्ट रिवील इवेंट मोहाली में हुआ

Entertainment Desk

मोहाली के रेडिसन रेड होटल में आयोजित पंजाबी की आने वाली फिल्म ‘चकवेन 2% आले’ की स्टारकास्ट से मीडिया को रूबरू कराया गया. इस इवेंट में फिल्म के उन सभी दमदार कलाकारों को आधिकारिक तौर पर पेश किया गया जो इस फिल्म की कहानी को पर्दे पर जीवंत करेगे.

व्हाइट नोट्स एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत ‘चकवेन 2% आले’ को हैप्पी रोडे ने लिखा है और वही इसे डायरेक्ट करेंगे, और इसे प्रभजोत सिंह और इंदर संधू ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में जाने-माने DOP हरप्रीत भी हैं, जो इस प्रोजेक्ट को एक मज़बूत विज़ुअल पहचान देंगे. ‘चकवेन 2% आले’ एक दिलचस्प और ज़मीनी पंजाबी सिनेमा का अनुभव देने का वादा करती है. जिसमे आपको एक्शन, सस्पेंस और रोमांस देखने को मिलेगा.

फिल्म की स्टारकास्ट में करतार चीमा, विशाल बरार, बलजिंदर बैंस और बलविंदर धालीवाल और अन्य कलाकार शामिल हैं. जो अनुभव और स्क्रीन प्रेजेंस का संगम हैं, वहीं यह फिल्म गर्व से परम ग्रेवाल को भी इंट्रोड्यूस कर रही है, जो एक नई टैलेंट हैं और ‘चकवेन 2% आले’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं. हर कलाकार फिल्म में अपनी एक अनोखी मौजूदगी लाता है.

करतार चीमा पंजाबी सिनेमा के सबसे दमदार और होनहार कलाकारों में से एक है, जो अपनी ज़बरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस और इमोशनल परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. करतार चीमा को सिकंदर (2013) और सिकंदर 2 (2019) में अपनी दमदार लीड परफॉर्मेंस से पहचान मिली. जहाँ उन्होंने एक ऐसे किरदार को निभाया जो गहरी स्टूडेंट पॉलिटिक्स और सामाजिक संघर्ष से जुड़ा था. इन किरदारों ने उन्हें पंजाबी सिनेमा में एक निडर, प्रभावशाली कलाकार के तौर पर स्थापित किया. अब ‘चकवेन 2% आले’ के साथ, वह उसी गहराई, इंटेंसिटी और स्क्रीन प्रेजेंस को एक नई कहानी में लेकर आए हैं, जिससे फिल्म की कास्ट को मज़बूत विश्वसनीयता और इमोशनल वज़न मिला है.

इस मौके पर डायरेक्टर हैप्पी रोडे ने कहा, यह कहानी मेरे दिल के बहुत करीब है. कास्ट और क्रू चकवेन 2% आले की जान हैं और मुझे उस टीम पर गर्व है जिसे हमने एक साथ लाया है. यह सफ़र अब आधिकारिक तौर पर शुरू होता है. प्रोड्यूसर्स प्रभजोत सिंह और इंदर संधू ने कहा, कास्ट रिवील पर मिला रिस्पॉन्स बहुत अच्छा रहा है. यह हमें इस फिल्म को जुनून और ईमानदारी के साथ अगले लेवल पर ले जाने के लिए मोटिवेट करता है. फिल्म अब फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है, और ऑफिशियल रिलीज़ डेट जल्द ही अनाउंस की जाएगी.

 

 

 


Entertainment Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *