
-एस.पी.चोपड़ा, चंडीगढ़ : जय रंधावा और जैस्मिन भसीन स्टारर फिल्म ‘बदनाम’ का प्रीमियर शो एलांते मॉल में हुआ. जिसे मनीष भट्ट ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे जय रंधावा, जैस्मीन भसीन, निर्मल ऋषि, मुकेश ऋषि, वृजेश हिरजी, राजेश शर्मा, राणा जंग बहादुर, राजा मुराद और टाइगर सिंह. फिल्म इस शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
फिल्म में जहां आपको एक्शन नजर आने वाला है. वही आपको जय रंधावा और जैस्मिन भसीन की रोमांटिक जोड़ी भी नजर आने वाली है. साथ ही बॉलीवुड के कई खलनायक भी इस फिल्म में आपको नजर आने वाले हैं. फिल्म में आपको एक्शन के साथ-साथ नशे का व्यापार नजर आने वाला है.

‘बदनाम’ फिल्म के प्रीमियर शो के बाद स्टारकास्ट ने मीडिया से खास बातचीत की और फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने खट्टे मीठे अनुभव को शेयर किया. जय रंधवा ने कहा फिल्म में आपको बॉलीवुड स्टाइल स्टंट नजर आएंगे और सभी कलाकारों ने दिल से बहुत मेहनत की है. उन्होंने सभी कलाकारों का शुक्रिया किया.
फिल्म में खलनायक बने मुकेश ऋषि का ने कहा यह मेरी पंजाबी की पहली मूवी है और मुझे उम्मीद है दर्शकों को मेरा अभिनय पसंद आएगा, जैसा प्यार फिल्म प्रेमियों ने मुझे बॉलीवुड में दिया है ऐसे ही मुझे पंजाबी फिल्मों में भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता रहेगा.