Advertisement

गिप्पी ग्रेवाल और हिना खान स्टारर पंजाबी फिल्म ‘शिंदा शिंदा नो पापा’ हिट होगी या फ्लॉप ?

Entertainment Desk

-पंजाबी मूवी ‘शिंदा शिंदा नो पापा’ रिलीज के लिए तैयार है. जिसका निर्देशन अमरप्रीत छाबड़ा ने किया है. ‘शिंदा शिंदा नो पापा’ मूवी में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे गिप्पी ग्रेवाल और हिना खान. इनके साथ शिंदा ग्रेवाल, प्रिंस कंवलजीत सिंह, जसविंदर भल्ला, निर्मल ऋषि,रघवीर बोली, हरदीप गिल, सीमा कौशल, हरिंदर भुल्लर और एकोम ग्रेवाल. फिल्म को प्रोड्यूस किया है गिप्पी ग्रेवाल, रवनीत कौर ग्रेवाल, विक्रम मेहरा और सिद्धार्थ आनंद कुमार ने.

फिल्म की बात करें तो इसकी कहानी बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित है. कनाडा में रह रहे गिप्पी अपने शरारती बेटे शिंदा को डिसिप्लिन सिखाने के लिए इंडिया ले जाने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन पिता के इस प्लान का जब बेटे को पता चलता है, तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो जाता है और इसी नोक झोंक को दर्शक पर्दे पर देखने वाले है. इस से पहले शिंदा को ‘हौसला रख’, ‘कैरी ऑन जट्टा 3’, ‘अरदास करण’ और ‘फरार’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है और अब ‘शिंदा शिंदा नो पापा’ में अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे.

पिछले काफी समय से पंजाबी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही है. दर्शक लगातार एक जैसी फिल्मों को देखते हुए ऊब चुके हैं. गिप्पी ग्रेवाल और हिना खान स्टारर पंजाबी फिल्मशिंदा शिंदा नो पापा’ हिट होगी या फ्लॉप.? तो आने वाले शुक्रवार (10 मई) को पता चल जाएगा.


Entertainment Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *