Advertisement

Mithde Trailer Review : दो नावों पर सवार ‘मिठड़े’ की प्रेम कहानी हिट होगी या फ्लॉप

Entertainment Desk

-मिठड़े ट्रेलर रिव्यू : पैनोरमा स्टूडियोज अंबरदीप सिंह द्वारा लिखित और निर्देशित पंजाबी फिल्म ‘मिठड़े’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं लक्ष्य दुलेह, तानिया, रूपी गिल, अंबरदीप सिंह, निर्मल ऋषि, बी.एन. शर्मा, गुरप्रीत भंगू, सुखी चहल, मिंटू कापा, परमवीर सिंह, सुविधा दुग्गल और विशु उप्पल. ‘मिठड़े’ फिल्म के गाने को अपनी आवाज दी है. गुरु रंधावा,एम्मी विर्क, अमृत मान, हैप्पी रायकोटी, बीर सिंह और अवी सरा शामिल ने.

लगभग 3 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत होती है, एक पिंड से एक स्वर सुनाई देता है कि सुन दिए तेरा छोकरा किसी कुड़ी दे पीछे 12वीं में फेल हो गया है. तभी उसके पिताजी बोलते है यह तो 12वीं में रह गया ना, तू कुड़ी पीछे अठवीं में फेल हो गया सी, है बापू फिर उसके दादा कहते हैं ये तो कुड़ी पीछे चौथी क्लास में रह गया सी, है बापू.. हाय रब्बा. फिर एक सॉन्ग की शुरुआत होती हैं. फिर दो लड़कियों की एंट्री होती है एक कहती है की मां का कला कला पुत है किदे ऐनु जोगी ना बना दी.

फिर शुरुआत होती हैं दो नावों पर सवार ‘मिठड़े’ की प्रेम कहानी की, जिसमें एक पेचीदा प्रेम कहानी की झलक दिखाई गई है. फ़िल्म में नायक बने लक्ष्य दुलेह कि यह पहली फिल्म है. जो खुद को प्रेम त्रिकोण में उलझा हुआ पाता है, जो अपनी शिक्षिका और अपनी सहपाठी दोनों के प्यार में पड़ जाता है. आगे जो होता है वह भ्रम और झिझक से भरा एक रोलरकोस्टर सफ़र है, क्योंकि लक्ष्य दोनों लड़कियों के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए संघर्ष करता है, यह स्वीकार करता है कि वह उन दोनों से प्यार करता है. इसी उथल-पुथल और एक उलझी हुई रोमांस कहानी कैसे सुलझेगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नवोदित कलाकार की कहानी कैसे आगे बढ़ती है.

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार जनवरी और फरवरी में रिलीज हुई फिल्मों में सिर्फ शायर और बदनाम फिल्म ही सफल रही है. बाकी सारी फिल्में फ्लॉप हुई. अब देखना होगा कि 14 मार्च 2025 को रिलीज हो रही लक्ष्य दूल्हे, तानिया और रूपी गिल स्टारर फिल्म ‘मिठड़े’ हिट होगी या फ्लॉप? यह तो फिल्म रिलीज के दिन ही पता चलेगा!!!

Mithde Trailer :


Entertainment Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *