Advertisement

दिल को छू लेने वाला ‘काला दिल’ गीत हुआ रिलीज

Entertainment Desk

-एस.पी. चोपड़ा, चंडीगढ़ : गायक जोड़ी प्रिंस कंबोज और वकील कंबोज ने आज दिल को छू लेने वाला ‘काला दिल’ गीत रिलीज किया. उन्होंने गाने को लेकर अपना उत्साह साझा करते हुए कहा कि प्यार और मेहनत से बनाया गया यह गाना श्रोताओं को गौरवान्वित महसूस कराएगा. हरियाणवी और पंजाबी संगीत पर ध्यान केंद्रित करते हुए, उन्होंने दर्शकों से उनका संगीत सुनने और उद्योग के विकास का समर्थन करने की अपील की.

प्रिंस कंबोज ने कहा कि हमने गाने के जरिए हर आत्मा और दिल को छूने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि गुणवत्तापूर्ण संगीत बनाने के हमारे प्रयास में दर्शक हमारा समर्थन करें. 

व्हाइट हिल म्यूजिक के बैनर तले निर्मित, गाना ‘काला दिल’ में सिमरन बुमरा और वैशाली सोनी की मधुर आवाज है. गाने की रचना और बोल शगन के है, जबकि संगीत एमपी अठवाल का है. गाने को फाइनल टच गुरजिंदर गुरी ने अपनी मिक्सिंग और मास्टरिंग के जरिए दिया है.

मोनू कंबोज द्वारा निर्देशित, एक्शन दृश्यों से भरपूर इस शानदार म्यूजिक वीडियो में दिल्ली से कपिल संसनवाल और मोहाली से इनायत कौर ने काम किया है.

Kala Dil (Official Song ) Kamboj Prince & Vakil Kamboj | New Punjabi Song 2024

Entertainment Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *