
Hoshiar Singh Movie Trailer Released : ओमजी सिने वर्ल्ड और सरताज फिल्म्स की आने वाली पंजाबी फिल्म होशियार सिंह (अपना अरस्तू) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें सतिंदर सरताज और सिमी चहल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इनके साथ फिल्म में बी शर्मा, राणा रणबीर, मलकीत रौनी, सरदार सोही, सीमा कौशल, रुपिंदर रूपी, सुखी चहल, नेहा दयाल, सुखविंदर राज, बल्ली बलजीत, संजू सोलंकी, मंजू महल और कई अन्य कलाकार नजर आएंगे.
होशियार सिंह मूवी ट्रेलर रिव्यू : फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है एक बच्चे के जन्म से (जिसे होशियार सिंह) कहा जाता है. होशियार सिंह (सतिंदर सरताज) एक स्कूल में टीचर है, वहीं उनकी मुलाकात एक अन्य टीचर (सिमी चहल) से होती है. फिर दोनों में थोड़ी नोकझोंक के बाद प्यार हो जाता है. फिर होशियार सिंह की ड्यूटी एक दिन सर्वे करने पर लगती है. इस दौरान उनके साथ कई मजे हुए कलाकार नजर आते हैं जिन में राणा रणबीर और बी एन शर्मा हैं.
फिर एक प्यार भरा गाना “टियरियां..” आता है और दोनो की शादी हो जाती हैं. एक दिन होशियार सिंह को स्कूल से सस्पेंड कर दिया जाता है और कहां जाता है की कोई भी सिस्टम को चेंज करने की कोशिश करेगा तो उसे सस्पेंड ही किया जाएगा. होशियार सिंह को कहा जाता है कि वह सिस्टम में आ जाए. अंत में शुरू होती है टीचर vs टीचर्स की लड़ाई. जिसमें होशियार सिंह के पढ़ाए हुए बच्चे और दूसरे स्कूल के बच्चों में होता है मुकाबला!!! होशियार सिंह कहता है कि मुझे मुकाबला मंजूर है जगह भी तुम्हारी और टाइम भी तुम्हारा.
फिल्म के राइटर कंपोज्ड और सॉन्ग सतिंदर सरताज ने अपनी मधुर आवाज में गए हैं और म्यूजिक डायरेक्टर बीट मिनिस्टर है. फिल्म के डायरेक्टर है उदय प्रताप सिंह. ट्रेलर से लगता है ‘होशियार सिंह’ एक हल्की फुल्की प्रेम कहानी है. जिसमें कॉमेडी का तड़का भी है और सतिंदर सरताज के प्यार भरे गीत भी. फिल्म 7 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. तो फिर देखने के लिए हो जाइए तैयार आने वाली पंजाबी फिल्म “होशियार सिंह”.