
-बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘केसरी-चैप्टर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ी एक ऐतिहासिक कहानी पर आधारित होगी. फिल्म में अक्षय कुमार वरिष्ठ वकील सी शंकरन नायर के किरदार में नजर आ रहे हैं.
फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं, जबकि निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है. यह फिल्म इतिहास के एक ऐसे अध्याय को दिखाएगी, जिसने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ भारत की न्यायिक लड़ाई को एक नई दिशा दी थी. बता दे, ‘केसरी: चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आएंगे.
इस फिल्म की कहानी वकील और पॉलिटिशियन रहे सी. शंकरन नायर पर आधारित है. फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का नाम पहले ‘शंकरा’ रखा गया था, लेकिन बाद में बदल दिया गया. फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यह आजादी से पहले की है. इसमें स्वतंत्रता के दौरान हुई कई महत्वपूर्ण घटनाओं को दिखाया जाएगा.
तो फिर देखने के लिए हो जाइए तैयार, अक्षय कुमार और अनन्य पांडे स्टारर बॉलीवुड की आने वाली फिल्म
‘केसरी-चैप्टर 2’ जो 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.