
-सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज : एक्टर आमिर खान ‘लाल सिंह चड्डा’ के बाद एक बार फिर से नई कहानी से बड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाले है हालांकि लाल सिंह भले ही कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन उनकी आने वाली ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म के लिए सिनेमा प्रेमियों की एक्साइमेंट बता रही है ये फिल्म धमाल मचाने के ले तैयार है. क्योकि ट्रेलर को धांसू रिएक्शन समाने आ रहे है जो इस फिल्म के लिए भारी सफलता के संकेत है.
ट्रेलर की शुरुआत होती है आमिर खान के किरदार से, जो एक तेज-तर्रार लेकिन घमंडी बास्केटबॉल कोच बने हैं. उनकी ज़िंदगी तब मोड़ लेती है जब एक गलती की वजह से उन्हें कोर्ट में पेश होना पड़ता है. सज़ा के तौर पर उन्हें मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को बास्केटबॉल सिखाने की ज़िम्मेदारी दी जाती है.
यही से शुरू होती है असली कहानी आमिर का मकसद अब है इन बच्चों को गोल करना सिखाना, लेकिन ये काम जितना सुनने में आसान है, उतना ही जटिल और चुनौतीपूर्ण है. ट्रेलर में कई ऐसे मजेदार और भावुक पल हैं जो कहानी को खास बना देते हैं.
यूट्यूब चैनल Aamir Khan Talkies पर रिलीज किया गया 3 मिनट 19 सेकंड का यह ट्रेलर न केवल कहानी का एक मजबूत संकेत देता है, बल्कि आमिर की दमदार एक्टिंग भी एक बार फिर फैंस का दिल जीतने वाली है. फिल्म के विजुअल्स, बैकग्राउंड स्कोर और सिनेमैटोग्राफी काफी इमोशनल अपील लिए हुए हैं, जो दर्शकों को एक अलग ही अनुभव देने वाले हैं.
‘सितारे जमीन पर’ फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं, इनके अलावा अरूश दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर, आयुष भंसाली, डॉली अहलूवालिया, गुरपाल सिंह और बृजेंद्र काला जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Sitaare Zameen Par | Official Trailer