
Sky Force Movie Review – कलाकार : अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, शरद केलकर, सोहा अली खान, निर्मित कौर, मनीष चौधरी.
निर्देशक : अनिल कपूर और संदीप केवलानी
सेंसर : यू ए
अवधि : 125 मिनिट
रेटिंग : 4 / 5
अक्षय कुमार का जादू 2024 में इतना देखने को नहीं मिला. लेकिन 2025 में अक्षय की पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हो गई है. जिसमें एयरफोर्स के जाबाजों के जज्बे को दिखाया गया है. ‘स्काई फोर्स’ एक एक्शन और थ्रिलर मूवी है जिसमें आपको देशभक्ति और भारतीय वीर जवानों का जज्बा देखने को मिलेगा. अक्षय कुमार ने दमदार और शानदार अंदाज के साथ वापसी की है. एक बेहतरीन स्टोरी और एक सशक्त किरदार के साथ एयर फोर्स आफिसर की वर्दी पहने अक्षय ने रौबदार इमेज में वापसी की है. फिल्म में अक्षय के कई सीन देखते ही बनते हैं.
सोशल मीडिया पर भी मूवी की काफी चर्चाएं हो रही है. यह मूवी 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान वायु युद्ध की सत्य घटनाओं पर आधारित है. यह भारत का पाकिस्तान पर पहली एयर स्ट्राइक हमला था. अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया दोनों ही भारतीय वायु सेवा के अधिकारियों के रूप में भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं. अक्षय कुमार की आर्मी लुक को भी काफी प्रशंसा मिल रही है.
निर्देशक अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने एक ऐसी कहानी ली जिसके बारे में ही भारतीय जानते होंगे. फिल्म मनोरंजक है और आपको बांधे रखती है. सस्पेंस अंत तक बना रहता है. एक्शन सीन और वॉर सींस कमाल के हैं. एयरबेस पर हमले की दृश्यों की सिनेमेटोग्राफी शानदार है, फिल्म में अक्षय के कई भावनात्मक सीन है जो आपकी आंखें नम कर देंगे. कई दशक के बाद पर्दे पर ए मेरे वतन के लोगों , जरा आंख में भर लो पानी… देख सुन कर वीरों की शहादत को देख आँखें नम हो जाती हैं.
अक्षय कुमार ने दमदार अभिनय किया है और वीर पहाड़िया की अपनी पहली फिल्म में ही अच्छा अभी किया है. सारा अली खान भी ठीक-ठाक रही. शरद केलकर और मनीष चौधरी ने भी अपनी अभिनय की छाप छोड़ी है. कुल मिलाकर ‘स्काई फोर्स’ पैसा वसूल मूवी है.
