
-एस.पी.चोपड़ा, चंडीगढ़ : पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी और प्रसिद्ध अभिनेत्री गीता बसरा ने चंडीगढ़ के सेविले-बार और लाउंज में अपना जन्मदिन मनाया. इस कार्यक्रम में फिल्म जगत की अनेक हस्तियां शामिल हुई. जहां गीता एक खूबसूरत ड्रेस में नजर आई और ठीक रात 12 बजे केक काट कर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में सभी डांस मस्ती और धमाल करते नजर आए.

इस बर्थडे सेलिब्रेशन में विशेष रूप से मुंबई से राज कुंद्रा, पंजाबी इंडस्ट्री से ओमजी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मुनीश साहनी, फिल्म निर्माता और निर्देशक समीप कांग, बनिंदरजीत सिंह और भारतीय हॉकी टीम के सरदार सिंह सहित अनेक हस्तियां शामिल हुई. इस खास मौके पर गीता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं अपने इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त करती हूं. आपका प्यार और समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है.” समारोह में संगीत और नृत्य के आयोजन ने चार चांद लगा दिए.

इस मौके पर जब गीता से उनकी आगामी फिल्म ‘मेहर’ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि राकेश मेहता की फिल्म की शूटिंग चल रही है और वह अपने किरदार के लिए उत्साहित हैं. यह फिल्म प्रेम, रिश्तों और जिंदगी के महत्वपूर्ण क्षणों को दर्शाती है. ‘मेहर’ मेरी दूसरी पंजाबी मूवी है. मेरी और राज कुंद्रा की यह मूवी को जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगी. “मेहर” को पंजाब के समृद्ध सांस्कृतिक ताने-बाने में लिपटी प्रेम, रिश्तों और दूसरे मौकों की कहानी माना जाता है. इस फिल्म में राज कुंद्रा और मैं मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अगमवीर सिंह, बनिंदर बनी, सविता भट्टी, रूपिंदर रूपी, दीप मंदीप, आशीष दुग्गल, हॉबी धालीवाल, तरसेम पॉल और कुलवीर सोनी सहायक कलाकारों के रूप में हैं.